भव्य कलशयात्रा के साथ शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ शुरू
रैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामकोल कुर्मा टोला में गुरुवार को शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया
By GOURAV KASHYAP | June 12, 2025 8:22 PM
पंजवारा.
धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामकोल कुर्मा टोला में गुरुवार को शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया. इस 11 दिवसीय महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है. सुबह-सवेरे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदार पर्वत की तलहटी स्थित कामधेनु मंदिर परिसर में एकत्र हुए. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा-अर्चना के साथ पंडितों की अगुवाई में जल भरा गया. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा की निकाली गयी, जो सबलपुर, पंजवारा होते हुए यज्ञ स्थल रामकोल कुर्मा टोला पहुंची. कड़ी धूप और भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालु पूरे जोश और श्रद्धा के साथ कलश यात्रा में शामिल रहे. यज्ञ का आयोजन तापसी छावनी पीठाधीश्वर महंत ओम प्रकाश दास जी महाराज, अयोध्या धाम की अगुवाई में किया जा रहा है. यज्ञ के दौरान प्रवचन सहित अनेक भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा. आयोजन को लेकर रामकोला कुर्मा टोला के ग्रामीणों में काफी उत्साह है. आयोजन को लेकर विजय कुमार यादव, राहुल कुमार, सुभाष कुमार, राजू सिंह, संतोष कुमार यादव, बबलू कुमार, निरंजन कुमार, श्याम सुंदर सिंह, धनंजय सिंह, कारू सिंह, राहुल कुमार, निरंजन कुमार सहित समस्त ग्रामीण मौजूद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .