तीसरी सोमवारी को जलार्पण को ले बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर उमड़े शिव भक्त

श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण को लेकर रविवार को केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों का सैलाब उमड़ता रहा.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | July 27, 2025 6:23 PM
an image

कच्ची पथ पर कांवरियों व पक्की मार्ग पर वाहनों की रही लंबी कतार

दीपक चौधरी, कटोरिया. श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण को लेकर रविवार को केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों का सैलाब उमड़ता रहा. कच्ची कांवरिया पथ पर कांवर यात्रा करने वाले कांवरियों एवं पक्की सड़क मार्ग पर कांवरिया वाहनों की लंबी कतार पूरे दिन अनवरत गुजरता रहा. कटोरिया, चांदन व बेलहर क्षेत्र का समूचा इलाका शिवमय हो चुका है. सुल्तानगंज से बाबाधाम की पांव पैदल व वाहनों से यात्रा करने वाले भक्त श्रद्धालु अपने महादेव की भक्ति, आराधना व ध्यान-भजन करते आगे बढ़ते रहे. इस दौरान ‘बोलबम’, ‘हर-हर महादेव’ व ‘बोलबम का नारा है, बाबा एक सहारा है’ के नारों से संपूर्ण पथ गुंजायमान रहा. वहीं दूसरी ओर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु एक से बढ़कर एक आकर्षक कांवर सजाकर यात्रा कर रहे हैं, जो श्रावणी मेला क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना रहा. इधर बांका जिला प्रशासन की अलग-अलग टीमों द्वारा कांवरिया मार्ग के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे धौरी, जिलेबिया मोड़, टंगेश्वर, अबरखा, तरपतिया, जिला नियंत्रण कक्ष, देवासी, इनारावरण, गोड़ियारी व दुम्मा बॉर्डर पर मुस्तैद रहे. वहीं जगह-जगह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ महिला व पुलिस बल चिह्नित स्थलों के इर्द-गिर्द भ्रमणशील रहे.

भजन कार्यक्रम में झांकी की हो रही प्रस्तुति

दरभाषण नदी पुल व सुईया रोड में लगा रहा महाजाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version