70 बोतल बियर के साथ तस्कर गिरफ्तार

70 बोतल बियर के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Abhay Kumar | April 26, 2025 7:49 PM
an image

बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलहर संग्रामपुर नहर रोड से पुलिस ने तीन पेटी विदेशी बियर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त की है. बेलहर डाक बंगला नहर से सरसड्डा गांव के बीच नहर रोड पर पुलिस की गाड़ी को देखकर बाइक लेकर तस्कर भागने लगा. जिसे खदेड़कर पकड़ा और तलाशी लेने के दौरान 600 एमएल की 70 बोतल में 35 लीटर बीयर जब्त किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति कटोरिया थाना क्षेत्र के ईनारावरन गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र विकास यादव ने बताया कि देवघर से लेकर बियर तारापुर जा रहा था. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version