पंजवारा. बाराहाट पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान कुर्थियाटीकर गांव में छापेमारी कर 10 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है. पुलिस अवर निरीक्षक परमहंस यादव ने बताया कि सूचना के सत्यापन के लिए पहुंची पुलिस को देखकर एक व्यक्ति हाथ में दो गैलन लेकर भगाने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बलों की मदद से पकड़ लिया गया. तस्कर बाराहाट थाना अंतर्गत कुर्थियाटीकर निवासी गोपाल राय का पुत्र भोला राय (65) को गिरफ्तार. साथ ही तस्कर के पास से मिली शराब को जब्ज कर उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें