देवघर से बिहार पहुंची शराब और बीयर लदी कार, चेकपोस्ट से फिल्मी अंदाज में खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा

Bihar Sharab News: बिहार के बांका में चेकपोस्ट से एक कार तेजी से भाग निकला. इस कार को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा तो झारखंड से शराब का खेप इसमें लदकर आया था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 30, 2025 2:55 PM
an image

बिहार के बांका जिला में कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर पुलिस चेकपोस्ट से एक कार गुजरी और पुलिस की चौकसी को देखकर चालक कार लेकर तेजी से फरार हो गया. पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया. तमाम जगहों पर पुलिस टीम को अलर्ट किया गया. आखिरकार कटोरिया चौक पर कार को घेर लिया गया. कार में शराब का खेप झारखंड से लाया जा रहा था. तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

बांका में चेकपोस्ट से भाग निकली गाड़ी, शराब का खेप आया था बिहार

बांका के चांदन स्थित मद्य निषेध चेकपोस्ट से भाग निकली टाटा इंडिका कार को कटोरिया चौक पर मुस्तैद पुलिस टीम ने जब्त कर लेने में सफलता पायी. कार की जब तलाशी ली गयी तो विदेशी कंपनी का 14 पेटी अवैध बियर यानि 336 केन बियर बरामद हुआ. जिसकी मात्रा 168 लीटर है. वहीं कार से 750एमएल साइज वाला 48 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद हुआ. जब्त कुल शराब की मात्रा 204 लीटर बतायी गयी है.

ALSO READ: महाकुंभ भगदड़ में बिहार की एक और युवती की मौत की पुष्टि, बेटी की लाश के पास रोती-बिलखती रही मां

पुलिस ने घेराबंदी करके तस्कर को पकड़ा

कटोरिया चौक से पुलिस की घेराबंदी से भागने का प्रयास कर रहे कार चालक सह तस्कर को भी पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान मुंगेर जिला के हरपुर थाना क्षेत्र के गनैली गांव निवासी स्व सिकेंद्र सिंह के पुत्र टिंकु कुमार के रूप में हुई है. चांदन मद्य निषेध चेकपोस्ट से भाग निकली उक्त टाटा इंडिका कार का बैरियर से ही पुलिस पीछा कर रही थी.

पुलिस ने आगे कर रखी थी पूरी तैयारी, धराया तस्कर

कटोरिया चौक पर कार को घेरने की पूरी तैयारी थी. पूर्व सूचना पर मुस्तैद कटोरिया पुलिस टीम ने यहां कार का रास्ता ब्लॉक किया और अवैध शराब से लदी कार को पकड़ने में सफलता हासिल की. अवैध शराब की यह खेप झारखंड के देवघर से बांका ले जाने की योजना थी. इस मामले में कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तस्कर को पुलिस हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version