Home बिहार बांका प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन को ले टी-20 टैलेंट स्काउटिंग सीरीज का होगा आयोजन

प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन को ले टी-20 टैलेंट स्काउटिंग सीरीज का होगा आयोजन

0

बौंसी. जिले के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को अब बांका जिला क्रिकेट संगठन नयी ऊंचाई देने का काम करेगा. आगामी 18 मई से बांका जिला क्रिकेट एसोसिएशन और मंदार स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त प्रावधान में टी-20 टैलेंट स्काउटिंग सीरीज का आयोजन नगर पंचायत के सीएनडी खेल मैदान पर किया जायेगा. जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे ने बताया कि यह टूर्नामेंट 18 मई से आरंभ होकर 25 मई तक चलेगा. अंतिम दिन बेहतर प्रदर्शन करने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा. बताया गया कि इस टूर्नामेंट में प्रखंड के खिलाड़ियों से बनी तीन टीम भाग लेंगी. खिलाड़ियों को प्रोफेशनल तरीके से क्रिकेट का अनुभव दिया जायेगा. साथ ही विजेता टीम के साथ-साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस टैलेंट स्काउटिंग सीरीज के लिए 10 मई तक खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक http://mandarsportsclub.in/player-registration/ दिया गया है. इसका आधिकारिक वेबसाइट www.mandarsportsclub.in भी जारी किया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए बांका क्रिकेट एसोसिएशन और मंदार स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा तैयारियां आरंभ कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version