बेलहर बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव का सुईया के एक कार्यक्रम में जाने के क्रम में राजद कार्यकर्ताओं ने बेलहर कार्यालय के सामने भव्य स्वागत किया. इस क्रम में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, पूर्व विधायक रामदेव यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला के साथ उसका स्वागत किया. वहीं कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से उनकी गाड़ियों पर फूलों की वर्षा करायी. हालांकि कार्यक्रम में जाने के क्रम में विलंब हो जाने के कारण उन्होंने गाड़ी के भीतर से ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर पूजा के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, चांसी यादव, शैलेंद्र कुमार मंटू, चंदन यादव, बड़कू भगत, अनिल यादव के अलावा अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें