शंभुगंज थाना से चोर के आरोपी फरार, घंटों मशक्कत के बाद धराया

पुलिस प्रशासन पर पब्लिक उठा रही सवाल

By SHUBHASH BAIDYA | June 16, 2025 9:15 PM
an image

– पुलिस प्रशासन पर पब्लिक उठा रही सवाल शंभुगंज. शंभुगंज पुलिस की लापरवाही से सोमवार को फिर एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी के होश उड़ गये. आनन-फानन में पुलिस पदाधिकारी ने घंटों मशक्कत के बाद थाना से फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि शंभुगंज थाना से कैदी भागने का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इसके पूर्व भी 31 दिसंबर 2024 की शाम एक कैदी थाना में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस ने इस कैदी को तीन दिन बाद छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जानकारी के अनुसार बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव निवासी कुंदन कुमार पंडित पिता स्व. गंगाधर पंडित शंभुगंज में ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पानी टंकियों को पेंट करने के लिये कार्य मिला था. जिसको लेकर वह पानी टंकी का पेंट करवा रहे थे. इसी दौरान बीती रात चोरों ने उनकी बाइक बीआर 51 जे 323 1 स्प्लेंडर प्लस चोरी कर ली. घटना के बाद कुंदन कुमार पंडित ने शंभुगंज थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया. गुप्त सूचना के आधार पर अस्पताल के समीप छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ केहनीचक गांव के करुणा निधान सिंह पिता अजय मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद उसे थाना लाया गया. इस दौरान कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजने की तैयारी चल ही रही थी इसी बीच सोमवार की दोपहर बाद करीब 2 बजे आरोपी ग्रामीण पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. इसके बाद यह जानकारी होते ही पुलिस पदाधिकारी के होश उड़ गये. घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी ने आनन-फानन में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान केहनीचक गांव के समीप बहियार से घेराबंदी कर दोबारा गिरफ्तार कर लिया. जिसे फिर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. पुलिस प्रशासन की लापरवाही से कैदी भगाने का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इसके पूर्व भी कुर्माडीह गांव के पास धान चोरी करते हुए ग्रामीणों ने गढ़ी मोहनपुर गांव के युवक रवि कुमार उर्फ रवि भूषण को पकड़ लिया था. जिसे ग्रामीणों के द्वारा फिर पुलिस पदाधिकारी को सुपुर्द कर दिया था. दो चौकीदार शरणदेव पासवान व कमलेश्वरी तांती पर लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक बांका को रिपोर्ट प्रेषित किया गया है. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि थाना से सोमवार को फरार कैदी को फिर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version