शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
प्रभात खबर की पहल पर उठाया जा सका शव
मंदार हिल स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे
मालदा डिवीजन का महत्वपूर्ण स्टेशन मंदार हिल इन दिनों भगवान भरोसे है. रेलवे के द्वारा यहां पर सुरक्षा के लिए आरपीएफ के दो-दो कांस्टेबल की तैनाती की गयी है, लेकिन पुलिस बल की संख्या कम रहने के कारण इतने बड़े स्टेशन पर सुरक्षा दे पाना नामुमकिन हो पाता है. शनिवार को जिस युवक का शव मंदार हिल स्टेशन परिसर पर पड़ा मिला. वह शुक्रवार की पूरी रात स्टेशन पर ही था. स्टेशन परिसर पर बैठे इस युवक से अगर आरपीएफ के द्वारा पूछताछ की जाती और उसकी हरकत पर नजर रखी जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी. युवक की मौत कैसे हुई, यह भी अभी रहस्य बना हुआ है. मालूम हो कि स्टेशन परिसर पर आये दिन असामाजिक तत्वों और उचक्कों का जमावड़ा लगा रहता है. चारों ओर से खुला रहने की वजह से स्टेशन परिसर पर अक्सर बाइक और साइकिल लेकर भी लोग प्रवेश कर जाते हैं. प्लेटफार्म संख्या दो पर अक्सर नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है. ऐसे में यहां से अन्य जगह पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है. इस मामले में भागलपुर रेल थाना के थानाध्यक्ष से जब बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही वरीय अधिकारियों को भी इस परेशानी से अवगत कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है