पंजवारा. भूमि विवाद के निबटारे को लेकर पंजवारा थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्र के गांवों से लोग भूमि विवाद से जुड़े मामले को लेकर पहुंचे. जनता दरबार में उपस्थित बाराहाट अंचल के राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार एवं एसआई रामप्रवेश प्रजापति ने भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई करते हुए एक मामले को निष्पादित किया. जबकि दूसरे मामले में विपक्षी की अनुपस्थिति के कारण अगले जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया. वहीं बाराहाट थाना परिसर में भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थानाध्यक्ष दीपक पासवान एवं राजस्व कर्मचारी के नेतृत्व में जनता दरबार आयोजित की गयी. आयोजित जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भूमि विवाद के निबटारे को लेकर आठ फरियादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. पुलिस पदाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी ने सभी आवेदन का अवलोकन करने के उपरांत मामले की सुनवाई की. जिसमें दो पक्षों के उपस्थिति में 6 मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष मामले में एक पक्ष के उपस्थित रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. थाना से अगले जनता दरबार में दोनों पक्षों को मामले की सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया. मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी राजू कुमार ठाकुर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें