बेलहर. जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा संचालित सुगम्य योजना का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत बछौर गांव के ग्रामीणों द्वारा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने तथा छात्र-छात्राओं को मैट्रिक, इंटर, बीए आदि की परीक्षा देने जाने की यात्रा को सुगम व आसान बनाने के उद्देश्य से सुगम्य योजना का आरंभ किया जा रहा है. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी अंशुल कुमार का भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हें नीति आयोग के एडिशनल डायरेक्टर आनंद शेखर ने अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व उनकी ही पेंटिंग देकर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही साथ जिला परियोजना पदाधिकारी बब्बन कुमार एवं पंचायत की मुखिया सोनी देवी को भी अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीति आयोग के एडिशनल डायरेक्टर श्री शेखर ने बताया कि बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार का कार्यकाल पूरे देश में चर्चा का विषय है. इनके द्वारा बांका जिला धोरैया प्रखंड अंतर्गत बाबरचक में स्मार्ट विजन के तहत एक गांव का निर्माण करना तथा हर घर में पूरी सिस्टम से हर सुविधा उपलब्ध करा देना उनकी एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं जिलाधिकारी ने बांका की उन्नति में हर गांव का अपना-अपना योगदान होने की बात बतायी. जिसमें उन्होंने बेलहर प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत बछौर गांव का भी अपना एक अलग योगदान होने की बात कही. कहा कि यहां के लोग अपनत्व की भावना से एक दूसरे का साथ देते हैं तथा अपनी गांव के विकास से कार्य में सहयोग करते हैं. यहां के लोगों के द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता अभियान, शिक्षा के लिए पुस्तकालय का निर्माण के साथ-साथ बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने में सहयोग करने की भावना काफी अच्छी है. इस क्रम में गांव के बाहर बने मुक्तिधाम केंद्र का भी उद्घाटन जिलाधिकारी के द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मौके पर बीपीआरओ हरिमोहन कुमार, सीओ शशिकांत शुक्ला, डॉ पुष्पेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया रविंद्र पासवान, नारायण झा, प्रणय कुमार के अलावे अनेकों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें