बनियारा गांव के अपहृत युवक को चंद घंटों में ही पुलिस ने किया बरामद

बाराहाट पुलिस ने झारखंड के हंसडीहा थाना क्षेत्र से अपहृत युवक को घटना के कुछ घंटे के बाद ही सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

By SHUBHASH BAIDYA | May 19, 2025 7:36 PM
an image

गिरफ्तार अपहर्ताओं में से एक पहले से ही था अपहृत युवक का परिचित

बाराहाट पुलिस ने झारखंड के हंसडीहा थाना क्षेत्र से अपहृत युवक को घटना के कुछ घंटे के बाद ही सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके साथ ही अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोमवार को बौंसी पुलिस अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता में एसडीपीओ कुमारी अर्चना ने गिरफ्तार तीनों अपराधियों की जानकारी देने के साथ-साथ घटना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 18 मई को हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा गांव निवासी गुड़िया देवी ने अपने पति राहुल कुमार साह के अपहरण की लिखित शिकायत बाराहाट थाना में की थी. इसमें बताया गया था कि उसके पति को बाराहाट थाना क्षेत्र में कहीं छिपा कर रखा गया है, जिसे छोड़ने के एवज में अपराधी दो लाख की फिरौती की मांग कर रहा है. पीड़ित महिला को आशंका थी कि कहीं उसके पति के साथ कोई अनहोनी ना हो जाये. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बौंसी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें बौंसी सर्किल के पुलिस निरीक्षक राज रतन, थानाध्यक्ष दीपक पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक राजू ठाकुर, संगीता कुमारी के साथ-साथ कांस्टेबल पुरुषोत्तम, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार तिवारी, अरुण कुमार, धनजी प्रसाद और उमेश प्रसाद यादव को शामिल किया गया था. इसके अलावा झारखंड की हंसडीहा पुलिस ने भी काफी सहयोग किया है. मालूम हो कि घटना में और भी अपराधियों के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी.

अपराधियों से था पुराना परिचय

खंडहरनुमा मकान में रखा गया था राहुल को

मालूम हो कि अपहृत राहुल को भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग के खड़हड़ा गांव के समीप बौंसी भागलपुर नेशनल हाईवे के 100 मीटर पूरब की ओर एक बगीचे में खंडहर नुमा मकान में छुपा कर रखा गया था. पुलिस ने घटना में शामिल तीन शातिर खड़हारा गांव के अपराधी मोहम्मद शहाबुद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र अक्कू, रशीद के 26 वर्षीय पुत्र वाहिद और मुस्तकीम के 29 वर्षीय पुत्र अकबर को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में सोमवार को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version