नाला की सफाई के एक वर्ष बाद भी नहीं लग पाया ढक्कन, हादसे की आशंका

नगर पंचायत के नेशनल हाईवे के किनारे जल निकासी के लिए बनाया गया नाला इन दिनों जानलेवा साबित हो रहा है.

By SHUBHASH BAIDYA | June 11, 2025 10:02 PM
an image

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सफाई का कार्य

सफाई के बाद करीब 35 लाख का दिया गया था बिल

हालांकि नगर पंचायत के नेशनल हाईवे स्थित नाले की सफाई भ्रष्टाचार की भेंट भी चढ़ चुका है. जानकारों की माने तो इसकी सफाई और मरम्मती के लिए करीब 35 लाख रुपए का बिल भी नगर पंचायत कार्यालय को सौंप दिया गया है. लेकिन वार्ड पार्षद संजय यादव, मृणाल कुमार, गुलशन सिंह, श्रीकांत यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्रवण यादव सहित अन्य पार्षदों के विरोध की वजह से अभी तक उस राशि की निकासी नहीं की जा सकी है. इन पार्षदों ने आरोप लगाया था कि जितनी बड़ी राशि का बिल दिया गया है उसके एवज में कार्य बिल्कुल नगण्य है. इतना ही नहीं तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी ने उक्त राशि की निकासी के लिए चेक जारी कर बैंक भी भेज दिया था. नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी के द्वारा पदभार ग्रहण करने के कुछ ही दिनों के बाद राशि निकासी के लिए प्रयास किया गया था. लेकिन जब मामले की पूरी जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी को मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी निकासी पर रोक लगा दी है. अगर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी इस मामले की पड़ताल करेंगे तो पूरी सच्चाई सामने आ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version