फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

By SHUBHASH BAIDYA | August 5, 2025 12:57 AM
an image

अमरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 महमदपुर मुहल्ला में सोमवार की सुबह एक नवविवाहिता द्वारा गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने का मामला सामने आया है. जिसके चलते पूरे मुहल्ला में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मृतका की पहचान महमदपुर मुहल्ला के अरविंद साह की 19 वर्षीय पत्नी निशा कुमारी के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के भदरिया गांव से निशा के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंच गये. निशा की मां सविता देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री निशा का विवाह महमदपुर निवासी अरविंद साह के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था. पुत्री की खुशहाली के लिए उन्होंने तीन लाख नकद व सोने की अंगूठी दामाद अरविंद साह को दी थी. विवाह के दौरान वर पक्ष से एक बाइक की डिमांड की गयी थी. कुछ दिनों के पश्चात उनके दामाद ने जमीन खरीदने के नाम पर बाइक के एवज में नकद की मांग की. दामाद ने उक्त पैसों से गांव में अतिरिक्त जमीन खरीद लिया. इसके बाद भी पुत्री को मायके से अतिरिक्त पैसा लाने का दबाव बनाते हुए प्रताड़ित कर रहे थे. जिसकी सूचना उनकी निशा ने उन्हें फोन के माध्यम से दी. नवविवाहिता की मां ने पति ग्वाली साह दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. अपने पति की अनुपस्थिति में वह कई बार पुत्री के ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया. पुत्री के ससुराल वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आये. सोमवार की सुबह सूचना मिली कि पुत्री ने आत्महत्या कर ली है.मायके वालों ने निशा कुमारी के पति व अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं निशा की सास ने बताया कि उनकी पुत्रवधु आये दिन अनजान लोगाें से फोन पर बात करती थी. इस बात काे लेकर आए दिन पति-पत्नी में कहा सुनी होते रहता था. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस स्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. नवविवाहिता के मायके की ओर से आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version