सावन की अंतिम सोमवारी पर जलार्पण के लिए केसरियामय रहा पथ
बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर सोमवारी जल चढ़ाने को लेकर रविवार को कांवरिया पथ में अधिकांश शिवभक्त नन-स्टॉप बनकर पांव पैदल यात्रा करते रहे.
By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 3, 2025 8:17 PM
‘बोलबम’ व ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गुंजायमान होता रहा कांवरिया पथ
दीपक चौधरी, कटोरिया. बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर सोमवारी जल चढ़ाने को लेकर रविवार को कांवरिया पथ में अधिकांश शिवभक्त नन-स्टॉप बनकर पांव पैदल यात्रा करते रहे. सुहाने मौसम के बीच उत्साहित कांवरियों द्वारा ‘बोलबम’ व ‘हर-हर महादेव’ के लगाए जा रहे जयकारों से संपूर्ण कांवरिया पथ गुंजायमान होता रहा. सावन मास की अंतिम सोमवारी पर बाबाधाम में जलार्पण को लेकर कच्ची पथ पर जहां एक ओर केसरिया वस्त्रधारी भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा, वहीं पक्की मार्ग पर भी कांवरिया वाहनों का लंबा काफिला देवघर की ओर बढ़ता रहा. दरभाषण नदी पुल के अलावा कटोरिया बाजार के देवघर रोड व सुईया रोड में कई बार जाम की स्थिति बनती रही, लेकिन कटोरिया पुलिस गश्ती दल व 112 नंबर की गश्ती दल द्वारा ट्रैफिक सिस्टम को बहाल रखने को लेकर पूरे दिन मशक्कत की जाती रही. रविवार को भी देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु अलग-अलग ढंग से कांवर सजाकर कांवर यात्रा करते दिखे. इस दौरान विशेष रूप से महिलाओं व युवक-युवती कांवरियों में गजब का उत्साह व उमंग दिखा. कांवरिया पथ के जिलेबिया मोड़, टंगेश्वर, अबरखा, सतलेटवा, तरपतिया, दुल्लीसार, विश्वकर्मानगर, कुरावा, तुलसीवरण, जमुआ मोड़, राजबाड़ा, कोल्हुआ, देवासी, लक्ष्मणझूला, इनारावरण, भूलभूलैया, हड़खार, पटनियां, दुम्मा आदि क्षेत्रों में कांवरियों की टोली भक्तिमय माहौल कायम कर रही थी. जगह-जगह आयोजित भजन कार्यक्रमों में भी महिला-पुरूष कांवरिये शिवभजनों की प्रस्तुति पर झूमते व नांचते नजर आए.
देर रात्रि तक डाक बमों की हुई भरपूर सेवा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .