अमरपुर. थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़-पुनसिया मुख्य पथ की स्थिति काफी जर्जर है. इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों के साथ राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क की जर्जरता के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. 10 दिन पूर्व बीच सड़क पर बने गड्ढे में गिरकर धोरैया गांव के एक बाइक चालक की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग उदासीन बना हुआ है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस सड़क पर रोजाना सैकड़ों छोटी व बड़ी समेत मालवाहक वाहनों की आवाजाही होती रहती है. विदित हो कि इस पथ में मादाचक गांव के समीप बीच सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे उग आये हैं, जिससे आये दिन वाहन चालक व यात्री दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. बताते चलें कि आगामी 12 जुलाई से पावन माह श्रावण की शुरुआत हो रही है. श्रावण माह में काफी संख्या श्रद्धालु इस मार्ग होकर गुजरती है. खासकर प्रत्येक सोमवारी को हजारों की संख्या में डाक बम श्रद्धालु सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर सुप्रसिद्ध ज्यैष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर में जलार्पण करते हैं. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटी व बड़ी वाहन इस मार्ग से गुजरकर पुनसिया होते हुए झारखंड की सीमा में प्रवेश करते हैं. सिमरपुर के ग्रामीण सह समाजसेवी युगल किशोर तांती ने बताया कि कुछ दिन पूर्व विभाग के अधिकारी व स्थानीय बीडीओ प्रतीक राज के द्वारा इस मार्ग का निरीक्षण किया था. उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. सड़क के दोनों छोर पर नाला नहीं रहने के कारण ग्रामीणों के घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहती है और सड़क में बने गड्ढे में यह पानी भर जाता है, जिससे वाहन चालकों को गड्ढे का पता नहीं चल पाता है और गिरकर चोटिल हो जाते हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस जर्जर सड़क की मरम्मति कराने की मांग की है, ताकि हो रही दुर्घटनाओं पर विराम लग सके. उधर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इंगलिशमोड़-पुनसिया पथ की मरम्मति कार्य के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही इस मार्ग में मरम्मति कार्य शुरु कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें