हड़ताली सफाई कर्मियों ने बाहरी मजदुरों को खदेड़ा, वार्ड पार्षदों के साथ नोंक झोंक

हड़ताली सफाई कर्मियों ने बाहरी मजदुरों को खदेड़ा,

By SHUBHASH BAIDYA | May 22, 2025 9:51 PM
an image

अमरपुर. नगर पंचायत के हड़ताली सफाई कर्मियों ने गुरुवार की नारेबाजी करते हुये सफाई कार्य में लगाये गये बाहरी मजदुरों को खदेड़कर सफाई कार्य बाधित कर दिया. इसकी सुचना मिलने पर थाना परिसर के समीप पहुंचे सफाई संवेदक के मुंशी राजकुमार की सफाई कर्मियों ने पिटाई करने लगे. मुंशी व सफाई कर्मियों के बीच हुई नोकझोंक की सूचना पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजेश साह, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू साह, अशोक साह, संजीव कुमार साह, रेखा देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिठ्ठु भगत, शिवेन्द्र राणा मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया. लेकिन सफाई कर्मी नगर प्रतिनिधियों से भी उलझ गये. दोनों के बीच तीखी नोकझोक होने लगी. हड़ताल कर रहे सफाई कर्मी सोनू मेहतर, विकास कुमार, चंदन राम, धनंजय हरी, विनय मेहतर, मिथुन मेहतर, गोविंद मेहतर, सुमन मेहतर आदि ने बताया कि वह सभी वर्षों से नगर पंचायत में सफाई करने का कार्य करते आ रहे हैं. हम सफाई कर्मियों का पीएफ राशि कटौती की जा रही है. जिसका हमलोगों को कोई साक्ष्य नहीं दिया गया है. इपीएफ राशि बंद कर मजदुरी बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर सभी सफाई कर्मी नौ दिनों से हड़ताल पर डटे हुये हैं. सफाई संवेदक साजिश के तहत बुधवार से बाहरी मजदुरों को बुलवाकर कार्य करवाने लगे. गुरुवार को शांतिपूर्वक बाहरी मजदुरों से काम बंद करने की अपील कर रहे थे. तभी सफाई संवेदक के मुंशी पहुंच गये और दबंगई का परिचय देते हुए गाली गलौज करते हुये कार्य बाधित करने पर गोली मारने की धमकी देने लगे. सफाई कर्मियों ने बताया कि मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं वार्ड पार्षदों ने भी उनके साथ जाति सूचक गालियाँ देते हुए अभद्र व्यवहार किया. मामले को लेकर डीएम, लेबर कोर्ट, एससीएसटी थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. उधर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व वार्ड पार्षदो ने सफाई कर्मियों के द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद व निराधार बताया है. कहा कि सफाई कर्मी बाहरी मजदुरों को खदेड़कर सफाई कार्य बाधित कर दिया. सफाई नही होने से शहंर व मुहल्लों में फैल रही गंदगी से लोगों में डर बना हुआ है. कहते हैं सफाई संवेदक सफाई संवेदक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी अपनी मनमानी पर उतर आये है. गत अप्रैल माह तक कटौती किये गये इपीएफ राशि का साक्ष्य उपलब्ध करा दिया गया है. मजदुरी भी ससमय दिया जा रहा है. सफाई कर्मियों को मई माह का इपीएफ राशि का साक्ष्य जल्द ही उपलब्ध करा दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version