कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को लगाया टीका

एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव का एक सुरक्षित और प्रभावशाली उपाय

By SHUBHASH BAIDYA | July 23, 2025 9:04 PM
an image

प्रतिनिधि, बौंसी. नगर पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया. अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया जा रहा है. रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजीव कुमार ने बताया कि यह टीका मुख्य रूप से बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए लगाया जा रहा है. एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव का एक सुरक्षित और प्रभावशाली उपाय है. सरकार के द्वारा यह पूर्णतया नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. कस्तूरबा विद्यालय में करीब 100 बच्चियों को यह टीका लगाया गया. छात्राएं भी उत्साह पूर्वक इस टीका को लगवा रही थी. मौके पर बीएमसी कुमार सौरभ आनंद, स्वास्थ्य कर्मी उत्तम कुमार, नीरज कुमार, एएनएम विद्यासागर सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version