बांका. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कुंदन कुमार के विरुद्ध जांच की अपील प्रमंडलीय आयुक्त से की है. इस बाबत प्रमंडलीय आयुक्त के साथ-साथ मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, विभागीय अपर मुख्य सचिव, निदेशक व निगरानी विभाग के निदेशक को भी जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम यादव सहित अन्य ने मुख्य रूप से शिक्षा विभाग में चल रही योजना व विभाग की ओर से आपूर्ति किये जाने वाले सामानों, उपस्कों इत्यादि में लाखों रुपये की विभागीय लूट तथा कार्यालय का कदाचार व भ्रष्टाचार से लिप्त रहने से संबंधित शिकायत की है और इस मामले में जांच की मांग की है. संघ की ओर से कहा कि है कि बीते वर्ष नौ अप्रैल व 14 अक्टूबर को भी जांच से संबंधित आवेदन दिया गया था परंतु अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. साथ ही समय-समय पर बैठक के दौरान भी इस संबंध में मांग की गयी है. संघ ने एमडीएम में घटिया सामग्री की आपूर्ति के साथ विद्यालय में डेस्क, बैंच भी अन्य सामग्री मानक को दरकिनार कर खरीदा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें