पंजवारा बाजार निवासी लक्ष्मी कुमारी ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर पति समेत छह लोगों को नामजद किया है
By GOURAV KASHYAP | June 12, 2025 7:53 PM
पंजवारा.
थाना क्षेत्र के पंजवारा बाजार निवासी लक्ष्मी कुमारी ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर पति समेत छह लोगों को नामजद किया है. आवेदिका लक्ष्मी कुमारी, पिता निर्मल तिवारी ने बताया कि उसकी शादी पंजवारा बाजार निवासी अमन आर्यन, पिता रंजन पाठक के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही पति, सास मालती पाठक, ननद अनामिका पाठक, ससुर रंजन पाठक, प्रदीप तिवारी और संजीव तिवारी के द्वारा दहेज की मांग को लेकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. लक्ष्मी ने आरोप लगाया कि लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर वह मायके चली आयी, लेकिन उसका छोटा बच्चा अभी भी सास के पास है और उसे अपनी संतान से मिलने नहीं दिया जा रहा. पीड़िता ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उसे न्याय दिलाया जाए और उसका पुत्र सुरक्षित रूप से वापस उसे सौंपा जाय. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .