अमरपुर. क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से आमलोग दहशत में है. चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नपं क्षेत्र के डुमरामा मोहल्ले में गत मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने जमकर तांडव मचाते हुए एक घर व चार दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने नपं के वार्ड चार में अवस्थित भाजपा के नगर अध्यक्ष सौमित्र चटर्जी की दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे कोल्डड्रिंक्स की सैकड़ों बोतल सहित अन्य सामान और बक्सा को तोड़कर एक हजार नकद निकाल लिया. जिसके बाद कन्हाई यादव के घर का ताला तोड़कर करीब पांच हजार रुपये की सामानों की चोरी कर ली. चोर इतने पर ही नहीं रूके मेन रोड पर अवस्थित कन्या उच्च विद्यालय के गेट का ताला तोड़ कर विद्यालय का डेस्क व ब्रैंच को क्षतिग्रस्त करते हुए गोदरेज में रखे कागज व अन्य सामान को तितर-बितर कर दिया एवं खिड़की में लगे लोहे की रड को निकाल लिया. इस घटना के बाद वार्ड चार में अस्पताल के समीप हरी दास की गुमटी का ताला तोड़कर गुमटी में रखा करीब 10 हजार रूपये के सामान उड़ा ले गए. चोर पुनः अपर्णा देवी पति जॉर्ज शर्मा के श्रृंगार स्टोर के शटर का ताला तोड़ दिया. शोर होने पर चोर अपना औजार दुकान के बाहर छोड़कर फरार हो गया. हालांकि श्रृंगार स्टोर का शटर नहीं खुलने के कारण दुकान से हुई चोरी का आकलन नहीं लग पाया है. पड़ोसियों ने घटना की सूचना दुकानदार को दिया. सूचना मिलते ही दुकानदार अपर्णा देवी अपने दुकान पर पहुंच गई तथा घटना की जानकारी डायल 112 पर दिया. सुचना पाते ही डायल 112 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि रोजाना की भांति बुधवार की सुबह वह अपना दुकान खोलने आया तो उन्होंने देखा दुकान का ताला टुटा हुआ है. जब दुकान के अंदर गया तो दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त था. चोरों ने दुकान में रखे एक हजार नकद समेत करीब 10 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली है. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अनवरत हो रही चोरी की घटना को रोकने में अमरपुर पुलिस पुरी तरह असफल है. एक ही रात ताबड़तोड़ पांच जगहों पर हुई चोरी की घटनाओं से आमलोग दहशत में है. आगे कहा कि वरीय अधिकारियों के द्वारा पुलिस को दिवा गश्ती, संध्या गश्ती व रात्री गश्ती में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. पुलिस एक भी घटना का उदभेदन नहीं कर पायी है. चोरी की घटनाओं को लेकर पीड़ित गृहस्वामी व दुकानदारों ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मिले आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें