मुफ्त बिजली मुफ्त का लाभ लेने के लिए आवेदन देने की जरूरत नहीं

बिहार सरकार राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त की सौगात देने जा रही है

By DHIRAJ KUMAR | July 29, 2025 11:34 PM
an image

पौआखाली.

बिहार सरकार राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त की सौगात देने जा रही है. जिसको लेकर बिजली उपभोक्ताओं में खासा उत्साह का माहौल है. वहीं बिजली विभाग के पदाधिकारी और कर्मीगण शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगे हैं. दरअसल बिजली विभाग उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ बिना किसी ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन जमा किए ही देने जा रहा है. शिविर में इससे जुड़ी जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है. पौआखाली नगर पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को आयोजित शिविर में उपस्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ठाकुरगंज मधुकर बनमाली ने बताया कि बिहार सरकार ने एक अगस्त से नए पुराने एवं स्मार्ट, नॉन स्मार्ट मीटर वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है, जिसकी तैयारी विभाग ने कर ली है. सहायक अभियंता श्री बनमाली ने शिविर के उद्देश्य पर कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन या अन्य किसी कागजात आदि को कहीं भी ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जबसे इस योजना की घोषणा हुई है तभी से साइबर फ्रॉड गिरोह भी सक्रिय है जो उपभोक्ताओं के फोन में मैसेज कर उनसे 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ पाने के लिये लिंक आदि शेयर कर उसपर क्लिक करने और आवेदन भरने के साथ ही ओपीटी की मांग कर ठगी करने के चक्कर में लगे हैं जिनसे उपभोक्ताओं को शिविर के माध्यम से सावधान किया जा रहा है. सहायक अभियंता ने कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ जुलाई माह के विद्युत विपत्र के बाद एक अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के पास घर में लगे मीटर खराब पड़े हैं उसकी सूचना देकर जल्द बदलवा लें ताकि मीटर रीडिंग के वक्त कोई असुविधा नहीं हों. साथ ही पुराना बकाया बिल अगर किसी उपभोक्ता का रह गया है तो उसे भी क्लियर कर दें, अन्यथा 125 यूनिट मुफ्त बिजली की खपत के बाद जितने यूनिट बिजली की अलग से खपत होंगी उसके विपत्र में उस बकाया विपत्र राशि का डेढ़ प्रतिशत सूद जोड़कर बिजली विपत्र उपभोक्ताओं के लिए देय होगा. इस दौरान विद्युत कनीय अभियंता पौआखाली अभय कुमार रंजन, कार्यपालक सहायक देवेश सुंदरम के अलावे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जरदीश आलम, कामरान खान, विद्युतकर्मी गौतम सिन्हा, मनोज राय, सुधीर यादव आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version