पंजवारा -धोरैया मुख्य मार्ग पर बेलडीहा हाट के समीप बाइक और टोटो की टक्कर में एक बालक सहित तीन लोग जख्मी हो गये
By SHUBHASH BAIDYA | May 15, 2025 10:23 PM
धोरैया.
पंजवारा -धोरैया मुख्य मार्ग पर बेलडीहा हाट के समीप बाइक और टोटो की टक्कर में एक बालक सहित तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी बालक तथा बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया. जबकि जख्मी टोटो चालक का इलाज निजी क्लिनिक में हुआ. प्राप्त धोरैया थाना के डीएपी पुलिस बल दिलीप कुमार सिंह बाइक पर सवार होकर पंजवारा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बेलडीहा हाट के समीप टोटो से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि डीएपी पुलिस बल बाइक से सड़क किनारे साइकिल से अपने घर लौट रहे बेलडीहा गांव निवासी बालक प्रिंस कुमार के ऊपर जा गिरा. जिससे प्रिंस और दिलीप कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर धोरैया थाना की डायल 112 द्वारा दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने दोनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. बताया जाता है कि जख्मी प्रिंस कुमार कक्षा छह का छात्र है, जो गुरुवार को मध्य विद्यालय अहीरो से पढ़कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान बेलडीहा हाट के समीप दुर्घटना हुई. वहीं जख्मी टोटो चालक ने निजी क्लिनिक में अपना इलाज करवाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .