बौंसी. मंदार क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से आज भगवान मधुसूदन की रथ यात्रा निकाली जायेगी. रथ यात्रा की आयोजन समिति ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. अंचलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर भगवान मधुसूदन के रथ की रंगाई पुताई सहित अन्य कार्य पूर्ण कर हो गये हैं. आज सुबह में भगवान को पंचामृत स्नान कर कर पारंपरिक नए वस्त्र पहनायें जायेंगे. फिर उनकी आरती उतारी जायेगी. मधुसूदन मंदिर से जुड़े पंडित अवधेश ठाकुर ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे भगवान को गर्भ गृह से निकाल कर रथ के पास ले जाकर उनकी विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. इसके बाद उन्हें रथ पर बिठाया जायेगा. रथ की विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु और पंडा समाज के लोगों द्वारा उनके रथ को खींचते हुए जैन मंदिर गेट तक लाया जायेगा. रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालु भगवान की पूजा अर्चना करेंगे. संध्या करीब पांच बजे भगवान मधुसूदन मंदिर पहुंचकर उनकी रथ यात्रा का समापन हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें

