शंभुगंज. शंभुगंज बाजार में जर्जर सड़क के कारण एक यात्रियों से भरी टोटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में टोटो पर सवार चार महिलाएं जख्मी हो गयी. वहीं टोटो के ऊपर रखा सामान भी सड़क पर गिरकर बिखर गया. इस घटना के बाद जख्मी चारों महिलाओं को इलाज के लिए शंभुगंज बाजार के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार मिर्जापुर से यात्री लेकर एक टोटो असरगंज की ओर जा रही थी. जहां शंभुगंज बाजार में पुरानी यूको बैंक के समीप सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे रहने के कारण बारिश का पानी भर गया था. इस दौरान वाहन चालक को गड्ढे का अंदाजा नहीं मिल सका, जिसके कारण यात्रियों से भारी टोटो सड़क पर ही पलट गयी. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी. इस घटना में चार महिला करुणा देवी, पार्वती देवी, हेमा देवी और सविता देवी मामूली रूप से जख्मी हो गयी, जिसे इलाज के लिए बाजार के ही निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी और फिर सड़क जाम लगते देख टोटो को खड़ी कर वहां से हटाया गया. बाजार के लोगों का कहना है कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. साथ ही नाला नहीं रहने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर ही जमा होकर जलजमाव सा हो जाता है, जिसके कारण सड़कों पर गड्ढे का अंदाजा नहीं लगता है और आये दिन दुर्घटना हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें