बेलहर. थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत स्थित लालूनगर गांव निवासी एक ट्रक चालक की मौत गत चार जून की शाम ओडिशा के धमरापोर्ट के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी, जिसका शव शुक्रवार को गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन एवं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक संजय कुमार यादव पश्चिम बंगाल का ट्रक चलाता था, जो हमेशा ट्रक में सामग्री लोडकर ओडिशा का ट्रिप लगाता था. चार जून को भी वह ट्रक में पश्चिम बंगाल से सामग्री लोडकर ओडिशा गया था. इसी दौरान धमरापोर्ट के निकट सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने सारी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर उनके शव को गांव भेज दिया. उधर घर में जैसे ही मामले की जानकारी मिली, परिजनों में कोहराम मच गया. शव के घर पहुंचने पर पिता चुनचुन यादव, माता सुनीता देवी, पत्नी पार्वती कुमारी, पुत्री सोनम कुमारी, पुत्र आयुष कुमार, पुत्री राधा कुमारी एवं आशिका कुमारी, बड़ा भाई बबलू यादव सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें