बौंसी. बौंसी पुलिस के द्वारा 20 लीटर देसी शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ तस्कर की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गयी है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सोमवार की देर शाम पुलिस अवर निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह द्वारा सुजापुर रेलवे पुल समीप वाहन जांच के दौरान नयागांव की तरफ से प्लास्टिक का डब्बा लेकर आते मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा. बताया गया कि पुलिस कर्मियों के द्वारा खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया गया. वाहन की तलाशी लेने पर दो प्लास्टिक के डब्बे से 10-10 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब जब्त की गयी. पुलिस ने मामले में मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पकड़ा गया आरोपी बौंसी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी बुधन मंडल का पुत्र प्रदीप कुमार और धोरैया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी पांचो साह का पुत्र दिलीप साह है. बताया कि यह दोनों आरोपी पूर्व में भी शराब तस्करी के कार्य में संलिप्त थे. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपी को मंगलवार को जेल भेजने के साथ-साथ मोटरसाइकिल और शराब को जब्त कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें