ट्रैक्टर की ट्रॉली से दबे दो किशोर, एक की मौत, दूसरे की स्थिति गंभीर, रेफर

थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शुक्रवार की संध्या ट्रैक्टर की ट्रॉली से दबकर दो किशोर जख्मी हो गये.

By SHUBHASH BAIDYA | May 16, 2025 9:09 PM
an image

अमरपुर. थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शुक्रवार की संध्या ट्रैक्टर की ट्रॉली से दबकर दो किशोर जख्मी हो गये. परिजनों व ग्रामीणों की मदद से दोनों जख्मी किशोर को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ज्योति भारती के द्वारा जख्मी चमकलाल यादव का 15 वर्षीय पुत्र गिरिधारी यादव की जांच कर मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी मृतक का 12 वर्षीय भाई रामचंद्र यादव का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की संध्या गांव के ही फंटूश यादव अपने ट्रैक्टर की ट्रॉली में हाईड्रोलिक का पाइप लगा रहा था. पाइप पकड़ने के लिए उन्होंने गिरिधारी तथा रामचंद्र को कहा. पाइप पकड़ने के बाद जब फंटुस यादव ने ट्रैक्टर स्टार्ट किया तो अचानक ट्रैक्टर की ट्रॉली दोनों बालक पर गिर गया. वहीं गिरिधारी यादव की मौत का सूचना मिलते ही मृतक के पिता मां कंचना देवी, बहन सुरूची कुमारी समेत अन्य परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनो का करूण रूदन देखकर ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गयी. उधर उपचार कर रहे चिकित्सक ने दूसरे जख्मी रामचंद्र यादव की स्थिति चिंताजनक बतायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version