कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र के खमरवाडीह व पिंडरा गांव में रविवार को घटित मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाएं जख्मी हो गयी. मारपीट कांड में खमरवाडीह गांव में गोपाल यादव की जख्मी पत्नी कजली देवी का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. जख्मी महिला ने गांव के ही खूबल यादव की पत्नी राजधनी देवी व पुत्र पवन यादव के विरूद्ध थाना में आवेदन दी है. जिसमें जबरन खेत का अड्डा काटने का विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. वहीं पिंडरा गांव में घास काटने के दौरान हुए विवाद में विनोद यादव की पत्नी रीना देवी को मारपीट कर सिर फोड दिया. जख्मी महिला का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें