देश की पहचान बनाए रखने के लिए सबों को एकजुट होना जरूरी : सतीश चंद्र

मंदार क्षेत्र में पहली बार आये केंद्रीय कोयला और खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का शुक्रवार को जोरदार तरीके से नागरिक अभिनंदन किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | July 11, 2025 8:27 PM
feature

केंद्रीय कोयला और खनन राज्य मंत्री का भव्य तरीके से हुआ नागरिक अभिनंदन

भाजपा ने पहली बार दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास कराया

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत की भूमि संस्कृति, संस्कार और सामाजिक सद्भाव के एकता की धरती है. इसकी पहचान को बनाए रखने के लिए आज सबों को एकजुट होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति को अंग्रेजों ने बर्बाद करने का प्रयास किया था, जिसे देशभक्तों ने अपने त्याग और बलिदान से बचाने का काम किया है. उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के त्याग और बलिदान को दोहराते हुए कहा कि देश की संस्कृति और संस्कार की रक्षा के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी. हालांकि दमनकारी सरकार ने उन्हें भुला दिया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उनके त्याग और तपस्या को जनता के सामने लाने का काम किया है. इस कार्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. आज के वर्तमान परिवेश में देश की खोई हुई विरासत और संस्कृति को वापस लाने के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास कराया है, जिसका जीता-जागता उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर है. इस ऑपरेशन ने बता दिया कि भारत की ओर अगर कोई आंख टेढ़ी करेगा, तो अब उनका बचना नामुमकिन है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएम आवास योजना, अंत्योदय योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ कैसे लोगों को मिल रहा है, इसकी जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र का पैसा बिहार के नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिल रहा है, जिसका लाभ समाज के जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री को लायंस क्लब बौंसी, व्यवसायी कल्याण समिति बौंसी, नगर पंचायत की अध्यक्ष कोमल भारती के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, प्रसिद्ध कथावाचक गौरव चंद्र शास्त्री, गंगा महासभा दिल्ली के महामंत्री नितिन पांडे, गुरुधाम आश्रम से जुड़े ऋषिकेश पांडे, द्वारकाधीश पांडे, शेखर त्रिवेदी,गंगाधर मिश्रा, छात्रहर पंचायत के मुखिया मनोज मिश्रा, पूर्व मुखिया अश्वनी कुमार पांडे, लखन लाल पाठक, सच्चिदानंद तिवारी, पंडित राजाराम पाठक, मनोज मिश्रा, पंडित अवधेश ठाकुर, बम बम दुबे, हरे कृष्णा पांडे, पूर्व प्रत्याशी जवाहर झा, अमित दुबे, रेखा सोरेन, नजराना परवीन, रेजिना हेंब्रम, पूरनलाल टुडू, संजू पांडे, शिव कुमार साह, मनीष राय, नवनीत झा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

पीरपैंती में जल्द आरंभ होगा कॉल ब्लॉक

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से केंद्रीय कोयला और खनन राज्य मंत्री ने बताया कि अगले वर्ष से पीरपैंती में कोल ब्लॉक आरंभ कर दिया जायेगा. इसके लिए विभाग के द्वारा आवंटन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोल ब्लॉक से बिजली घरों को कोयला मिलने लगेगा. साथ ही यहां पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. महाराष्ट्र में लोगों पर हो रहे हमले पर भी उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वहां की सरकार को इस मामले में पहल करने की बात बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version