Home बिहार बांका रोग से मवेशियों को बचाने को टीकाकरण अभियान शुरू

रोग से मवेशियों को बचाने को टीकाकरण अभियान शुरू

0
रोग से मवेशियों को बचाने को टीकाकरण अभियान शुरू

बाराहाट प्रखंड मुख्यालय से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी पंजवारा मवेशियों को खुरपका-मुंहपका जैसी घातक बीमारी से बचाने को लेकर शुक्रवार को बाराहाट प्रखंड मुख्यालय से व्यापक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी. उद्घाटन भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अनुरंजन कुमार रवि ने किया. परिचारी सुबोध हरिजन समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये टीकाकर्मी भी मौजूद थे. डॉ. रवि ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रखंड में कुल 68,500 डोज खुरपका-मुंहपका रोधी टीके लगाये जायेंगे. यह टीके गाय, भैंस, चार से पांच माह की बाछी, पाड़ा और पाड़ी जैसे दुधारू व छोटे मवेशियों को निःशुल्क दिये जायेंगे. टीकाकरण का उद्देश्य मवेशियों को इस संक्रामक रोग से सुरक्षित रखना है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान न हो और दुग्ध उत्पादन प्रभावित न हो. डॉ. रवि ने बताया कि यह अत्यंत संक्रामक रोग है, जो मवेशियों के मुंह, जीभ, खुर और थन को प्रभावित करता है. अभियान को सफल बनाने के लिए हर पंचायत में टीका कर्मियों की टीम बनायी गयी है, जो घर-घर जाकर मवेशियों को टीका लगायेगी. उन्होंने पशुपालकों से अपील किया कि वे अपने मवेशियों को समय पर टीका लगवाएं और अभियान में सहयोग करें, ताकि इस रोग को पूरी तरह जड़ से खत्म किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version