चपरी विद्यालय में हुआ टीकाकरण

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत लगाया टीका

By SHUBHASH BAIDYA | July 19, 2025 9:30 PM
an image

धोरैया. एससी एसटी आवासीय विद्यालय चपरी में शनिवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 9 से 14 आयु वर्ग के छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया. इसका शुभारंभ प्रखंड प्रमुख रंजू देवी ने किया. साथ ही विद्यालय की विधि व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. साफ-सफाई को लेकर वहां के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया. बच्चियों ने ओपन जिम तथा गार्ड रूम और चहारदीवारी को ऊंचा करवाने की बात कही. प्रखंड प्रमुख ने बताया कि ओपन जिम और गार्ड रूम का कार्य कराया जायेगा. चहारदीवारी के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र के द्वारा अवगत कराया जायेगा. बच्चियों से भी प्रमुख ने वहां की विधि व्यवस्था के बारे में पूछा. सीएचसी धोरैया के बीसीएम उद्धव कुमार ने बताया कि 250 बालिकाओं को एचपीवी का टीका लगाया गया. इसके अलावा आंख की भी जांच की गयी. मौके पर आरबीएसके की टीम के साथ पारा कर्मी आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version