पोखर की खुदाई का मिट्टी सड़क पर आ जाने से ग्रामीण परेशान

प्रखंड के अहिरो गांव में लघु सिचाई विभाग द्वारा किये गये पोखर की खुदाई का मिट्टी सड़क पर आ जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By SHUBHASH BAIDYA | July 22, 2025 9:06 PM
an image

धोरैया. प्रखंड के अहिरो गांव में लघु सिचाई विभाग द्वारा किये गये पोखर की खुदाई का मिट्टी सड़क पर आ जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने क़े बाद ग्रामीण घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया की लघु सिचाई विभाग द्वारा पोखर की खुदाई के दौरान पोखर से निकाले गए मिट्टी को पोखर की मेड पर दिया गया है.जहां पोखर क़े बगल से गांव जाने वाली गुजरा है. जिस सड़क होकर गांव की करीब हजारों ग्रामीण हर रोज आवागमन करते है और ग्रामीणों के आवागमन का एक मात्र सहारा है लेकिन मेढ़ की मिट्टी सड़क पर आ जाने से सड़क पूरी तरह से कीचड में तब्दील हो गया है. जहां ग्रामीण इस सड़क से गुजरने में काफी असहज महसूस कर रहे है. यही नहीं बारिश होने क़े साथ ही ग्रामीणों को शरीर पर पहने कपडे व चप्पल उतार कर आवागमन करने को मजबूर हो रहे है. ग्रामीणों का कहना है की विभाग सड़क पर आये मिट्टी को जबतक बगल नहीं कराएगा तबतक ग्रामीणों के बीच परेशानी बनी रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version