धोरैया. प्रखंड के अहिरो गांव में लघु सिचाई विभाग द्वारा किये गये पोखर की खुदाई का मिट्टी सड़क पर आ जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने क़े बाद ग्रामीण घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया की लघु सिचाई विभाग द्वारा पोखर की खुदाई के दौरान पोखर से निकाले गए मिट्टी को पोखर की मेड पर दिया गया है.जहां पोखर क़े बगल से गांव जाने वाली गुजरा है. जिस सड़क होकर गांव की करीब हजारों ग्रामीण हर रोज आवागमन करते है और ग्रामीणों के आवागमन का एक मात्र सहारा है लेकिन मेढ़ की मिट्टी सड़क पर आ जाने से सड़क पूरी तरह से कीचड में तब्दील हो गया है. जहां ग्रामीण इस सड़क से गुजरने में काफी असहज महसूस कर रहे है. यही नहीं बारिश होने क़े साथ ही ग्रामीणों को शरीर पर पहने कपडे व चप्पल उतार कर आवागमन करने को मजबूर हो रहे है. ग्रामीणों का कहना है की विभाग सड़क पर आये मिट्टी को जबतक बगल नहीं कराएगा तबतक ग्रामीणों के बीच परेशानी बनी रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें