ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध डीएम से की शिकायत

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध डीएम से की शिकायत

By SHUBHASH BAIDYA | May 29, 2025 9:53 PM
feature

बांका/रजौन. प्रखंड क्षेत्र के नियामतपुर के ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन के अधिकारियों के विरुद्ध जिलाधिकारी से शिकायत की है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा है कि विगत 27 मई को विद्युत ट्रांसफॉर्मर की समस्या को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन के सहायक अभियंता के नाम ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा था, वहीं इसके दूसरे ही दिन बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारी नियामतपुर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान न कर आवेदन में अंकित हस्ताक्षरित लोगों के घर पहुंचकर छानबीन करने के साथ-साथ झूठा केस में फंसाने की धमकी देते हुए रजौन लौट आये. इसी बीच ग्रामीण आनन-फानन में बांका डीएम से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा इधर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आवेदन में सबसे ऊपर हस्ताक्षर करने वाले उपभोक्ता राहुल कुमार के विरुद्ध अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में रजौन थाना में मामला दर्ज कराते हुए चार लाख 44 हजार 85 रुपए का जुर्माना ठोंक दिया है, जिसको लेकर नियामतपुर के ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. हालांकि ग्रामीणों ने गुरुवार को पुनः जिला पदाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है. इधर इस मामले को डीएम अंशुल कुमार ने भी गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version