जलजमाव को लेकर वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन

बोले लोग, जल्द हो सुधार, वरना चरणबद्ध आंदोलन

By SHUBHASH BAIDYA | July 8, 2025 8:09 PM
feature

अमरपुर. नगर पंचायत के वार्ड 11 विदनचक मोहल्ले में जलजमाव को लेकर वार्डवासियों ने नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर वार्डवासी मंदेश्वर साह, उमेश राणा, पंकज साह, चंदा कुमारी, रिंकी देवी, चीना देवी, नंदनी कुमारी आदि ने बताया कि अमरपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी वार्ड 11 विदनचक मोहल्ला बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. नाला निर्माण नहीं होने तथा पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से मुहल्ले के मुख्य सड़क पर करीब दस वर्षों से जलजमाव है. जलजमाव के यहां मच्छरों का प्रकोप रहता है. आये दिन गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है. मानसून के दिनों में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है. घुठने भर पानी में वार्ड वासियों को आवाजाही के लिए मजबूर होना पड़ता है. वहीं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पेयजल योजना का लाभ भी अधिकतर लोगों को नहीं मिल पा रहा है. वार्ड में जहां नाला बना हुआ है वहां पर भी नियमित रूप से नालों की उड़ाही नहीं होती है. वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड की समस्याओं से अवगत करा कई बार वार्ड पार्षद व नपं अधिकारियों से निदान कराने की गुहार लगायी गयी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. वार्ड वासियों ने कहा कि अगर जल्द ही वार्ड में जलजमाव तथा पेयजल की समस्याओं का निदान नहीं किया गया, तो मजबूरन वार्डवासी चरणबद्ध आंदोलन पर बाध्य होंगे.

कहती हैं वार्ड पार्षद

वार्ड पार्षद तारा देवी ने बताया कि नाला नहीं रहने तथा पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वार्ड के बीचों-बीच मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है. एक वर्ष पूर्व नपं की मासिक बैठक के दौरान नाला निर्माण की योजना दी गयी है, लेकिन नगर प्रशासन के उदासीनता की वजह से आज तक योजना का टेंडर नहीं निकाला गया है. 15 दिन पूर्व गांव की सीमा पर बजरंगबली मंदिर के समीप पेयजल की सुविधा मुहैया कराने को लेकर जलमीनार की टंकी में लगायी गयी, जिसका मोटर जल गया है. इसकी सूचना भी संबंधित अधिकारी को दी गयी है, लेकिन अब तक मोटर ठीक नहीं किया गया है. इसके कारण कुछ घरों में पेयजल की समस्या बनी हुई है. पेयजल व जलजमाव की समस्या के निदान के लिए प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version