शंभुगंज बाजार स्थित स्टेट बैंक के सामने सड़क पर जलजमाव से राहगीर परेशान हैं
By SHUBHASH BAIDYA | June 26, 2025 9:00 PM
शंभुगंज.
शंभुगंज बाजार स्थित स्टेट बैंक के सामने सड़क पर जलजमाव से राहगीर परेशान हैं. स्टेट बैंक के नीचे ही एटीएम सहित एक चिकित्सक का क्लीनिक है. जिससे लोगों को इसी जलजमाव वाली पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है. स्टेट बैंक के सामने सड़क पर जल जमाव के कारण आये दिन लगातार सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. बावजूद इस समस्या को लेकर ना तो प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी और ना ही जन प्रतिनिधि गंभीर हैं. जबकि आये दिन जन प्रतिनिधियों, मंत्री, वरीय पदाधिकारी का इसी सड़क पर से आना-जाना लगा रहता हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में 15 वर्ष पूर्व ही नाला का निर्माण कार्य कराया गया था. जिसमें कचरा, मिट्टी भरकर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया हैं. ऐसे में पुनः नाला का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण थोड़ी सी भी बारिश होने पर सड़कों पर पानी जमा हो जाता हैं. जिसका निकासी का साधन नहीं रहने के कारण शंभुगंज बाजार में कई महत्वपूर्ण जगहों पर सड़क पर जलजमाव हो जाता हैं. जिससे होकर वाहन चालकों के साथ-साथ आम जनों को आना-जाना पड़ता हैं. शंभुगंज बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक के पास जलजमाव की स्थिति है. जिसकी जानकारी जिला मुख्यालय को दी जा रही है, ताकि समस्याओं का समाधान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .