शंभुगंज थाना पहुंचा मामला शंभुगंज. थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने महिला प्रीति कुमारी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मिला जानकारी के अनुसार प्रीति बकरी चराकर लौट रही थी, रास्ते में रूपेश यादव ने उसे रोका और कहा कि इस रास्ते से तुम नहीं जा सकती हो. जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो उसने गाली गलौज करते हुवे मारपीट किया. जिसके बाद फिर शोर पर दौड़े पूजा देवी, सुनीती देवी, सिंटू यादव, मनीष यादव ने भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और थाना में केस करने पर जान से मार देने की धमकी दी. घटना के बाद पीड़िता जख्मी अवस्था में थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए मनीष कुमार, सिटुं यादव, रूपेश यादव सहित आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया हैं. वहीं आरोपी रूपेश यादव सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए सिर्फ बदनाम करने और फंसाने की साजिश बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें