शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक महिला के साथ पति सहित अन्य परिजनों ने मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया. जानकारी के अनुसार बंधुडीह गांव के रिंकी कुमारी पति भरत यादव पर अपनी बड़ी गोतनी को पीड़िता रिंकी कुमारी के भाई द्वारा लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया. विदित हो कि तीन दिन पूर्व ही रिंकी कुमारी के भैसुर विश्वैसर यादव की पत्नी घर से भाग गयी हैं. पीड़िता रिंकी कुमारी ने रविवार को थाना पहुंचकर अपने पति भरत यादव, भैसुर विश्वैसर यादव एवं सास बेबी देवी पर मारपीट कर घर से निकाल देने का शिकायत दर्ज करने को लेकर आवेदन दी है. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें