कटोरिया-सुईया सड़क मार्ग पर दुल्लीसार के समीप हुई दुर्घटना प्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर दुल्लीसार गांव के समीप रविवार की रात्रि चलती बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दुर्घटना में असुढा पंचायत के मंझलाटील्हा गांव निवासी मो आलम अंसारी की 28 वर्षीया जख्मी पत्नी जरीना बीबी को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी महिला के पति मो आलम ने बताया कि वह अपनी पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ बाइक द्वारा कटोरिया बाजार से अपने गांव मंझलाटील्हा जा रहा था. दुल्लीसार गांव के समीप बाइक पर नींद आ जाने के कारण पत्नी जरीना बीबी असंतुलित होकर बाइक से सीधे नीचे पक्की सड़क पर गिर गयी. जिससे सिर में गंभीर चोट लगी है. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी महिला को बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें