महिलाओं ने विभिन्न तरह के मुद्दों व आकांक्षाओं पर की बात

विश्वास जीविका महिला ग्राम संगठन विरनौधा एवं हिमालय जीविका महिला ग्राम संगठन झखरा में महिला संवाद का आयोजन किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | May 16, 2025 7:25 PM
an image

शंभुगंज के झखरा व विरनौधा पंचायत में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के विरनौधा एवं झखरा पंचायत में करसोप क्लस्टर के अंतर्गत जागृति जीविका संकुल संघ के तहत विश्वास जीविका महिला ग्राम संगठन विरनौधा एवं हिमालय जीविका महिला ग्राम संगठन झखरा में महिला संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल हुए. महिला संवाद कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी प्रखंड समन्वयक विद्यानंद द्वारा उपस्थित लोगों को बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाएं जैसे कन्या उत्थान योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बाल विवाह रोकथाम, दहेज उन्मूलन, पोशाक योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के संबंध में वीडियो एवं लिफलेट के द्वारा सभी उपस्थित लोगों को बताया एवं समझाया गया. कार्यक्रम के दौरान जीविका के बीपीएम राजीव कुमार राय, प्रखंड समन्वयक विधानचंद, तपन कुमार, सीसी पिंटू कुमार और सन्नी सौरभ, अनुपम कुमार दास, गुंजेश कुमार, कमलेश्वरी कुमार, पेरू दास, सीएफ अजीत कुमार, संकुल संघ फैसिलिटेटर रंजन कुमार सिंह, सीएम रेखा देवी सहित अन्य सभी कैडरों ने सराहनीय योगदान दिया.

कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने रखी बात

महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं द्वारा अपने-अपने गांव, मुहल्ले सहित पंचायतों के विभिन्न तरह के मुद्दों एवं आकांक्षाओं पर बात की. अस्पताल एवं एक छोटा सा क्लिनिक, पंचायत में जीविका भवन, पुस्तकालय की व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय, महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, पंचायत में एक कौशल विकास केंद्र, खेल मैदान, 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा की मांग की गयी. वहीं प्राथमिक विद्यालय में फिल्टर वाटर सप्लाई या मशीन की व्यवस्था की बात भी कही गयी, जिससे स्वच्छ एवं निर्मल पानी का उपयोग कर सकें. खास कर झखरा पंचायत की महिलाओं ने बताया कि पानी की बहुत कमी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version