शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड के करसोप क्लस्टर अंतर्गत जागृति जीविका संकुल संघ के तहत बुधवार को चुटिया बेलारी पंचायत के चांद जीविका एवं करसोप पंचायत में आर्शीवाद महिला ग्राम संगठन के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों महिला एवं पुरुष शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना जैसे कन्या उत्थान योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बाल विवाह रोकथाम, दहेज उन्मूलन, पोशाक योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में उपस्थित लोगों को बताया गया. इस मौके पर बीपीएम राजीव कुमार राय, सीसी पिंटू कुमार, सन्नी सौरभ ग्राम संगठन लेखापाल अनुपम कुमार दास, गुंजेश, पेरू दास, सीएफ अजीत कुमार संकुल संघ फेसिलेटर रंजन कुमार सिंह, मोहतरमा खातून, अमिता कुमारी, निगम सिंह, रेमा कुमारी, प्रिया कुमारी, राजा गुप्ता, दीपक कुमार मास्टर बुक कीपर प्रीति सिंह, डिजिटल सखी प्रीति कुमारी, रॉकी रंजन सहित ग्राम संगठन के प्रतिनिधि दीदी एवं अन्य सभी कैडर के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के द्वारा विभिन्न तरह के मुद्दों एवं आकांक्षाओं पर बात की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें