यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किए जाने की सूचना है. इसी कड़ी में हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट-कोटा -अहमदाबाद के रास्ते बरौनी और राजकोट के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: निजी या सामुदायिक जमीन पर बनवाएं तालाब या फॉर्म पौंड, सरकार देगी अनुदान, ऐसे करें आवेदन…
सितंबर के अंत तक चलेगी स्पेशल ट्रेन (Barauni-Rajkot Special Train)
यह स्पेशल ट्रेन अब सितंबर माह के अंत तक चलाई जाएगी. विस्तारित अवधि के दौरान 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल के समय एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
गाड़ी संख्या 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल अब 27 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को राजकोट से 12.50 बजे खुलकर रविवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रुकेगी फिर यहां से खुलकर 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.
बरौनी से रात 10.30 बजे खुलेगी (Train for Rajkot)
बता दें कि, गाड़ी संख्या 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल अब 29 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर सोमवार को 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 05.15 बजे डीडीयू, 08.55 बजे प्रयागराज, 16.15 बजे टुंडला, 16.55 बजे आगरा फोर्ट, 20.30 बजे कोटा तथा मंगलवार को 09.05 बजे अहमदाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.50 बजे राजकोट पहुंचेगी.