बेगूसराय: जिले में मॉनसून प्रवेश के बावजूद आशानुरूप वर्षा नहीं होने से किसान काफी परेशान है. जैसे ही बादल उमड़ घुमड़ करती है. किसानों के चेहरे खिल उठते हैं. परंतु यह खुशी बहुत ही क्षणिक रह जाती है. अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसान से लेकर आमलोग तक सभी परेशान हैं. लोगों को उमस भरी गरमी का सामना करना पड़ रहा है. बेगूसराय जिले की जो भौगोलिक स्थिति है. उस स्थिति के कारण किसानों को दो-तीन वर्षों से लगातार सूखा और बाढ़ दोनों झेलना पड़ रहा है. जिले का दक्षिणी भाग जो गंगा का तटीय इलाका है उस इलाके में हर वर्ष किसानों को बाढ़ का सामना करना पड़ जाता है. जिससे फसल बरबाद हो जाती है. वहीं उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी भाग कम बारिश होने अथवा समय पर बारिश नहीं होने के कारण सूखा के चपेट में आ जाता है. इस वर्ष भी जिला में दोनों स्थिति बनती दिखने लगी है. एक ओर जहां जिले में मॉनसून का आगमन एक महीने देर से हुआ है. वहीं बारिश भी आशा के अनुरूप नहीं हो पाई है. वहीं दक्षिणी क्षेत्र में गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि से बाढ़ की आहट हो गयी है. इस स्थिति से किसान परेशान है.
संबंधित खबर
और खबरें