बेगूसराय: पारा 43 के पार, लोगों का हाल बेहाल, लू व बढ़ती गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कैसे करें बचाव

मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्व में लू वाली हवा हाई तापमान होने के संकेत दिये थे. जिसका असर अब साफ जिले में देखा जा रहा है. सुबह के 7 बजे से ही ऐसी कड़कड़ाहट धूप होती है, कि लोगों का बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2023 4:24 AM
feature

मौसम: बेगूसराय में शनिवार को रिकॉर्ड 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. तेज धूप के साथ चल रही लू वाली हवा से लोग हलकान हो रहे हैं और सड़कें वीरान दिख रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्व में लू वाली हवा हाई तापमान होने के संकेत दिये थे. जिसका असर अब साफ जिले में देखा जा रहा है. सुबह के 7 बजे से ही ऐसी कड़कड़ाहट धूप होती है, कि लोगों का बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है. जरूरी कार्य से भी बाहर निकलने वाले लोग घर से निकलने में कतरा रहे हैं और शाम होने का इंतजार कर रहे हैं.

गर्मी के चलते लोग हो रहे बीमार

भीषण गर्मी के चलते आमजनों का बुरा हाल हो रहा है. गर्मी के कारण लोग बीमार हो कर सदर अस्पताल की तरफ रुख कर रहे हैं. जिस वजह से सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पंजीयन काउंटर से लेकर डॉक्टर के चेंबर तक लंबी लाइनें लग रही है. सोमवार को दोपहर 2 बजे तक 9 सौ 50 लोगों ने इलाज कराने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया. वहीं अगर पिछले एक सप्ताह का रिकॉर्ड देखें तो सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन 8 सौ से अधिक मरीज इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इनमें से अत्यधिक सर्दी, खांसी के मरीज होते हैं.

Also Read: खगड़िया: ट्रक को ओवरटेक कर बेखौफ अपराधियों ने किया लूटपाट, चालक को कनपट्टी में मारी गोली, मौत
गर्मी व लू से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बचाव कदम

  • अधिक से अधिक पानी पियें

  • पसीना सोखने वाले पतले व हल्के रंग के वस्त्र ही पहनें

  • धूप में जाने से बचें, यदि धूप में जाना जरूरी है तो चश्मे, छाते, टोपी पहन कर निकलें

  • यात्रा करते समय अपने साथ पर्याप्त पीने के लिये पानी रखें

  • ओआरएस, या घर में बने हुए पेय पदार्थ जैसे-लस्सी,मांड , नीबूं-पानी, छाछ का उपयोग करें, ताकि शरीर में पानी की कमी नहीं हो सकें.

  • यदि संभव हो तो सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक मध्य धूप में निकलने से बचें.

  • हिट स्ट्रोक (लू) के मुख्य लक्षणों में शरीर में कमजोरी का होना, चक्कर आना, सिर में तेज दर्द, पसीना आना व कभी-कभी बेहोशी आना प्रमुख लक्षण हैं.

मरीजों की भीड़ के आगे रजिस्ट्रेशन के बढ़ी एक काउंटर

सदर अस्पताल में पूर्व के दिनों में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दो डाटा एंट्री ऑपरेटरों के द्वारा मरीजों का नाम पंजीकृत किया जाता था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से मरीजों की भीड़ को देखते हुये एक और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को मरीजों के पंजीयन के लिये लगाया गया है. ताकि मरीजों को लगने वाली लंबी लाइनों से छूटकारा दिया जाये. जबकि इसके विपरीत दवा काउंटर की स्थिति जस की तस है. एक ही दवाई काउंटर होने के चलते यहां मरीजों की लाइनें लगी रहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version