पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे सिक्स लाइन एलाइमेंट में बेगूसराय के लिये स्पर देने के लिये डीएम तुषार सिंगला ने अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा है. भेजे गये प्रस्ताव में डीएम ने बताया कि लगभग 245 किलोमीटर का पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है, जो पटना रिंग रोड से विभिन्न जिला यथा वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा होते हुए पूर्णिया तक जायेगा.
कुशेश्वर स्थान के पास से गुजरेगा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का रूट कुशेश्वर स्थान के पास से गुजरेगा, जो बेगूसराय जिला के सबसे निकट स्थान है. कुशेश्वर स्थान के आस-पास पूर्वी भाग में बखरी प्रखंड है, जिसकी दूरी जिला मुख्यालय से मात्र 50 किलोमीटर है. पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे के स्टाटिंग प्वांइट से लगभग 113 से 120 किलोमीटर के लगभग दूरी की फोर लेन स्पर बखरी होते हुए बेगूसराय के लिये देने की बात कही गयी है.
एक्सप्रेसवे से जुड़ने से बेगूसराय को होगा फायदा
बतातें चलें कि मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा बेगूसराय में प्रगति यात्रा के दौरान 121 करोड़ की लागत से 7.50 किलोमीटर का बखरी बेगूसराय से बहादुरपुर खगड़िया बॉर्डर तक आरओबी सहित बाईपास निर्माण की घोषणा की गयी थी. साथ ही बेगूसराय सदर प्रखंड के कुसुमहौत ग्राम पंचायत में लगभग एक हजार एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क की स्थापना प्रस्तावित है. पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे के साथ बेगूसराय के लिये उक्त स्पर का रूट बखरी से बहादुरपुर बॉर्डर एवं प्रस्तावित औद्योगिक पार्क के पास से गुजरेगी. पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे का बेगूसराय से क्नेक्टिवीटी होने से बेगूसराय से सहरसा, मधेपुरा एवं पूर्णिया आने-जाने में समय के साथ ईंधन की बचत होगी, लोगों को आवागामन में भी काफी सुविधा होगी.
एनएच- 31 पर ट्रैफिक का घटेगा दबाव
बेगूसराय से सहरसा दो घंटे से कम समय में पहुंचा जा सकेगा. इससे बेगूसराय जिला अंतर्गत एनएच- 31पर अत्याधिक ट्रैफिक का दबाव भी घटेगा. उक्त एलाईमेंट में बेगूसराय के लिये स्पर बन जाने से बेगूसराय जिला के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में तेजी आयेगी. साथ ही चेरियाबरियारपुर, खोदावंदपुर, छौड़ाही, बखरी एवं गढ़पुरा प्रखंड के आमलोगों को भी काफी सुविधा होगी तथा उनके विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा. सदर प्रखंड के कुसुमहौत में प्रस्तावित औद्योगिक पार्क के विकास, विस्तार एवं औद्योगिक उत्पाद के लिये ट्रांसपोटेशन में भी सुविधा मिलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार का महत्वपूर्ण जिला है बेगूसराय
बेगूसराय जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है, यहां पर प्रत्येक दिन हजारों भारी वाहनें गुजरती है. जिस कारण लगातार एनएच- 31 पर जाम की समस्या बनी रहती है. औद्योगिक नगरी होने के बावजूद भी वर्तमान में बेगूसराय जिला से एक भी एक्सप्रेसवे नहीं गुजरती है, बेगूसराय जिला राजस्व की दृष्टिकोण से भी बिहार का महत्वपूर्ण जिला है. बेगूसराय जिले के समग्र विकास के लिये पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे में बेगूसराय जिला को स्पर दिये जाने से आसपास के जिलों में आवागमन करने में अत्याधिक सुविधा हो जायेगी. जिससे बेगूसराय जिला प्रगति की दिशा में नया आयाम लिखेगा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट