Bihar: ट्यूशन पढ़ाने निकले युवक की गला रेत कर हत्या, इस वजह से दोस्त ने ही रची थी खौफनाक साजिश

Bihar: बेगूसराय में ट्यूशन पढ़ाने निकले युवक की हत्या ने सनसनी फैला दी है. घटना के सात दिन बाद पुलिस ने मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह निजी विवाद और आपसी संबंधों से जुड़ी आपत्ति थी.

By Anshuman Parashar | June 13, 2025 7:46 AM
feature

Bihar: बिहार के बेगूसराय से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 5 जून की रात ट्यूशन पढ़ाने निकले 22 वर्षीय युवक धर्मेंद्र उर्फ बाबुल की हत्या उसी के दोस्त ने कर दी. हत्या की वजह सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई है. आरोपी दोस्त ने पुलिस को बताया कि बाबुल उसके साथ जबरन समलैंगिक संबंध बनाता था और मना करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. इसी तनाव और शर्मिंदगी के चलते आरोपी ने अपने दूसरे दोस्त के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और बेरहमी से गला रेतकर उसकी जान ले ली.

पुलिस को मोबाइल CDR से मिला सुराग

घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के काबर धनफर बहियार की है. यहां 6 जून की सुबह स्थानीय लोगों को झील में युवक का शव दिखाई दिया. मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कनौसी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ बाबुल के रूप में हुई, जो पेशे से एक प्राइवेट ट्यूटर था और हाल ही में उसकी शादी हुई थी.

जांच में जुटी पुलिस ने बाबुल के मोबाइल का CDR खंगाला, तो रजौड़ गांव निवासी साजन कुमार से उसकी लगातार बातचीत की पुष्टि हुई. पुलिस को शक हुआ, पूछताछ की गई और साजन ने जो बताया, वह चौंकाने वाला था.

“वो बार-बार दबाव बनाता था…” आरोपी का बयान

साजन ने पुलिस को बताया कि बाबुल उसका दोस्त था, लेकिन उसने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बना लिए थे. बाद में बाबुल ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो अपने पास रख लीं और बार-बार ब्लैकमेल करने लगा. मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था.

इससे परेशान होकर साजन ने अपने दोस्त दिलखुश को पूरी बात बताई और दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई. 4 जून को साजन ने बाबुल को बहाने से काबर बहियार बुलाया, जहां पहले उसके पेट में चाकू मारा और फिर गला रेत दिया. हत्या के बाद दोनों बाइक से फरार हो गए.

सबूत मिटाने को बाइक छिपाई, आरोपी गिरफ्तार

हत्या के बाद दोनों ने सलौना गांव स्थित एक परिचित के घर में बाइक छिपा दी. पुलिस ने सबूतों के आधार पर सभी आरोपियों को दबोच लिया है और मर्डर केस का खुलासा कर दिया है.

Also Read: भागलपुर के हॉस्टल में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

घर का इकलौता सहारा था बाबुल

मृतक के भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि बाबुल तीन भाइयों में सबसे छोटा था और होम ट्यूशन पढ़ाकर घर चलाता था. 4 जून को उसने बाइक से उन्हें घर छोड़ा और फिर ट्यूशन पढ़ाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version