जूनियर नेशनल लगोरी की विजेता व उप विजेता बिहार टीम का हुआ भव्य स्वागत

बिहार बॉयज की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विजेता जबकि गर्ल्स की टीम उप विजेता बनी है.

By AMLESH PRASAD | June 9, 2025 10:29 PM
an image

बेगूसराय. लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा नासिक, महाराष्ट्र में 5- 7 जून तक आयोजित किए गए जूनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप 2025 (फाउंडर कप) की विजेता बिहार बॉयज तथा उपविजेता बिहार गर्ल्स टीम का पटना स्टेशन पहुंचने पर विद्यार्थी परिषद के प्रात कार्यसमिति सदस्य सह नौगछिया जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष अनुज चौरसिया, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर परिषद के प्रात कार्यसमिति सदस्य अनुज चौरसिया ने कहा की लगोरी हमारा प्राचीन खेल है. इसमें लगातार दूसरे साल दोहरा खिताब जितना बिहार के लिए गर्व की बात है. बिहार बॉयज की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विजेता जबकि गर्ल्स की टीम उप विजेता बनी है. हम सबका दायित्व है कि खिलाड़ियों के मनोबल को आगे बढ़ाएं. साथ ही भारत के सभ्यता और संस्कृति से जुड़े खेल लगोरी को आगे बढ़ने का कार्य करें आज इसी कड़ी में विजेता और विजेता बिहार टीम का सम्मान एबीवीपी दक्षिण बिहार प्रांत और उनकी टीम के द्वारा किया गया है. इस अवसर पर लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने बिहार के मेडलिस्ट खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की कम समय में ही आपने अपनी मेहनत और लगन से बिहार का नाम ऊंचा किया है. मात्र तीन वर्ष पुरानी लगोरी संगठन पिछले और और अब इस वर्ष दोहरे खिताब जीत कर राज्य और संगठन का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है. संगठन का प्रयास है की भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा खेले जानेवाले सबसे प्राचीन व उनके लोकप्रिय खेल लगोरी को ट्रेडिशन खेल के रूप में बिहार सरकार मान्यता प्रदान करें. लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार ने बताया की बिहार लगोरी संघ का अगला लक्ष्य सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करना है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में बिहार बॉयज की टीम ने लीग मैचों में महामुंबई,झारखंड,कर्नाटक और हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची. सेमीफाइनल के कड़े मुकाबले में बिहार की टीम ने अपने तालमेल से स्थानीय महाराष्ट्र की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में गोवा की टीम को भी लगातार दो सेट हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. बिहार गर्ल्स की टीम ने लीग मैच में कर्नाटक,गोवा को हराया जबकि सेमीफाइनल में गोवा को हराया. फाइनल में बिहार की टीम हरियाणा से हारकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. बिहार लगोरी टीम के विजेता व उप विजेता बनने पर लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद आजाद, कोषाध्यक्ष अमित ठाकुर, उपाध्यक्ष निम्मी कुमार, बेगूसराय जिला लगोरी संघ अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन, सचिव वागीश आनंद, संयुक्त सचिव मंजेश कुमार, उपाध्यक्ष कुमार रत्नेश टुल्लू, भाजपा नेता ललन सिंह, वैशाली जिला सचिव अभय आर्य, खगड़िया जिला सचिव दीपक सेंगर, संयुक्त सचिव विजय प्रताप सहित अन्य लोगों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version