बेगूसराय. वाट्सएप के माध्यम से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजने के संबंध में साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में पीड़िता सिंघौल थाना क्षेत्र के वार्ड- 7 सुशील नगर निवासी वर्षा कुमारी उर्फ काजल कुमारी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व गया जिले के अरुण कुमार से बातचीत करते थे. इस दौरान वीडियो कॉल के दौरान बहला फुसलाकर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो का स्क्रीनशॉर्ट रख लिया. मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी. बाद में उसने मेरे व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेजने लगा. साथ ही धमकी देता है कि मुझसे बात करो अन्यथा आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे. साथ ही अरुण कुमार के द्वारा जान से मारने की धमकी और पैसे की मांग भी किया जा रहा है. पीड़िता ने इस तरह के कृत्य करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें