भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर गांव में सोमवार को रात्रि में ससुराल आये एक युवक के द्वारा गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र अंतर्गत नायटोल नवटोलिया निवासी सखिचरण सहनी के करीब तीस वर्षीय पुत्र दुःखभजन सहनी के रूप में हुई. उक्त घटना के बाद घर के सभी लोग फरार पाए गए. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक एक-दो दिन पहले ही ससुराल आया था. इसके बाद परिवार में क्या हुआ यह किसी को पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोग आगे कुछ बताने से परहेज करते दिखे. मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है. मृतक रसलपुर गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी सुरेंद्र सहनी का दामाद है. उक्त घटना के संबंध में ग्रामीणों की चुप्पी से मामला हत्या या आत्महत्या है, यह कह पाना मुश्किल है. इधर, इसकी जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी, एसआई महेश प्रसाद अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गए. इस घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि प्रथम दृष्टया फांसी लगा कर आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, फिलहाल घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर बारीकी के जांच की जा रही है. आगे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा. इधर, घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों में इस बात को लेकर चर्चाएं हो रही है कि आखिर घटना के बाद घर के लोग घर छोड़कर क्यों फरार हो गये. इस घटना को लेकर आस-पास के लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
संबंधित खबर
और खबरें