तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72वां राज्यस्तरीय मोइनुल हक पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन पहला सत्र का फुटबॉल मैच सुबह सात बजे से इस्ट चंपारण और इस्ट रेल हाजीपुर के बीच खेला गया.
आज से शुरू होगा पुल बी का मैच, यमुना भगत स्टेडियम में होंगे सभी मैच
वहीं 21 जून को जमालपुर रेल और समस्तीपुर एवं इस्ट चंपारण और वेस्ट चंपारण के बीच, 22 जून को इस्ट रेल हाजीपुर एवं समस्तीपुर एवं वेस्ट चंपारण और जमालपुर रेल के बीच, 23 जून को समस्तीपुर और इस्ट चंपारण और जमालपुर रेल एवं इस्ट रेल हाजीपुर के बीच एवं 24 जून को इस्ट चंपारण और जमालपुर रेल एवं वेस्ट चंपारण और इस्ट रेल हाजीपुर के बीच खेला जायेगा. सभी मैच बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में खेले जायेंगे. प्रत्येक दिन दो मैच खेले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है